ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सबौर में दस हजार की आबादी के समक्ष पेयजल संकट


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर । जिले के सबौर पंचायत अंतर्गत पेयजल उपकेंद्र में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पंचायत के 10 हजार लोगों के सामने गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। एक वर्ष पूर्व भी इसमें खराबी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। ग्रामीण सुजीत झा के अनुसार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सिविल अभियंत्रण द्वारा मोटर एवं पाइप में खराबी को मरम्मत करने की महज खानापूर्ति कर दी जाती है। जिससे इस भीषण गर्मी में भी लोगों को पीने का पानी नियमित रूप से नहीं मिल पाता है। बहरहाल, मोटर से पाइप का संपर्क भंग हो जाने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पाई। लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए जहां-तहां से पानी का जुगाड़ करना पड़ा। हालांकि शिकायत पर सिविल विभाग के कर्मी उपकेंद्र पर पहुंचे और खराबियों को दूर करने का काम शुरू किया।

उधर, बिजली संकट ने भी लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। बुधवार को दिन भर कभी लहेरी टोला में तो कभी टाटा मोटर के सामने बिजली का तार टूट जाने से आपूर्ति बाधित रही। बिजली की दयनीय दशा को देख लोगों का गुस्सा परवान चढ़ने लगा है। कभी भी आक्रोशित उपभोक्ता बिजली ऑफिस का घेराव कर सकते हैं।