ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मैट्रिक परीक्षा आज से केंद्रों पर निषेधाज्ञा

नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर
0612- 2232092/ 2222575/ 22225761

पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। कुल 1532 केन्द्रों पर 17 लाख 63 हजार 423 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कदाचार रोकने को सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। विद्यालय परीक्षा समिति के अलावा सभी जिले में नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार हरेक केन्द्र पर 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त है। परीक्षा की पहली पाली 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.15 बजे तक संचालित होगी।