ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की होली में देर रात तक छाती रही बसंत की फुहार

नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा द्वारा होली के मौके पर बसंत फुहार नामक कवि सम्मेलन का शुभारंभ पंडित नीरज शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चारण से शुरू हुआ। जागृति मंच की बबीता शर्मा, संयोजक गोविंद केडिया, मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल वर्मा , प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, उप्पाध्यक्ष आलोक बजाज, विकाश खंडेलिया, समाजसेवी पवन सर्राफ, संजय मावंडिया, अभय मुनका, रामकुमार साहू, जगदीश मावंडिया जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, सुभाष प्रसाद चौधरी और सुभाष चन्द्र वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

आयोजित कवि सम्मेलन में कवि विख्यात मिश्रा, अमित अनपढ़, गौरव चौहान, कार्तिक शुक्ला, योगेंद्र योगी, पद्मिनी शर्मा, रूचि चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सम्मलेन का संचालन कवि डॉ कमलेश वसंत ने किया। इससे पहले नवगछिया के सोहरा निवासी शहीद अखिलेश यादव की मां सुमित्रा देवी को मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा के अध्यक्ष निखिल चिरानिया द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही शहीद अखिलेश यादव के भाई श्रीमंत यादव को भी सम्मानित किया गया।

कवि सम्मेलन की शुरुआत आगरे की मशहूर कवयित्री रूचि चतुर्वेदी की मां शारदे वंदना से की गई। जैसे जैसे रात होती गई वैसे वैसे हास्य कविताओं के फुहारों से होली का माहौल रंगीन बनता चला गया। कवि प्रख्यात मिश्रा द्वारा देश से जुड़े सर्जिकल स्ट्राइक दादरी कांड जैसे मुद्दों पर कविता सुनाकर लोगों को देश के प्रति प्रेम बढ़ाने का काम किया। वही हास्य कविताओं से श्रोताओं का हंस हंस कर लोटपोट हो रहे थे और युवा वर्ग जयादा उत्साहित थे। पूरा विद्यालय परिसर लोगो से खचा खच पड़ा था जहा एक तरफ युवा दूसरी तरफ महिलाओ ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

इस मौके पर स्वागतकर्ता सुभाष चंद्र वर्मा लोगो का अभिवादन कर रहे थे, कवि सम्मेलन में आने वाले आगंतुक और कवियों का सम्मान टोपी प्रदान कर किया. इसके अलावा मौके पर कार्यक्रम के संयोजक वरुण केजरीवाल, संदीप सर्राफ, दिनेश केडिया, गोविंद केडिया, सहसंयोजक विक्की केडिया, राकेश भरतीया, शाखा अध्यक्ष निखिल चिरानिया, शाखा सचिव विकास चिरानिया सहित सदस्य चेतन मुनका, रंजीत उदयपुरिया, प्रदीप डोकानिया काफी सक्रिय रहे। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, डॉ बीएल चौधरी, डॉ एके केजरीवाल, लायंस क्लब ऑफ़ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष बिनोद खंडेलवाल, सचिव बिनोद केजरीवाल, मो इकराम सोनी, राज कुमार गाड़ोदिया, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, श्री गोपाल गौशाला के सचिव रामप्रकाश रुंगटा, नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु, आरपीएफ इन्स्पेक्टर मो जावेद अहमद समेत नवगछिया शहर के सैकड़ों प्रमख लोग बसंत फुहार का आनंद लेते रहे।