ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ठंड के कारण पटना के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पांच जनवरी तक बंद

पटना। ठंढ़ के प्रकोप को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं तक
की कक्षा पांच जनवरी तक बंद करने का आदेेश दिया है.
जिलाधिकारी ने शिक्षा पदाधिकारी को आदेश का अनुपालन करवाने का निर्देश दिया है. यह प्रभाव तत्काल प्रभाव से लागू है.
उधर,आने वाले दिनों में बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम पारा 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ेगी. जनवरी में 3 से 15 तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी.
अगले दो तीन दिनों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. धूप निकलेगी पर उसमें तपिश नहीं होगी क्योंकि सर्द पछुआ हवा चलेगी.