ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने सर्वाधिक एजेंट किया बहाल

चेन्नई। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 23 कंपनियों वाले निजी जीवन बीमा क्षेत्र में गत कारोबारी साल में सर्वाधिक व्यक्तिगत एजेंट बहाल किए। यह जानकारी उद्योग संघ लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों से मिली।

अनिल अंबानी के समूह की कंपनी रिलायंस लाइफ ने गत कारोबारी साल कंपनी को छोडऩे वाले एजेंटों को समायोजित करने के साथ ही कुल 47,692 अतिरिक्त एजेंट बहाल किए, जिससे कंपनी के एजेंटों की कुल संख्या बढक़र 1,29,693 हो गई।

संयोगवश निजी जीवन बीमा कंपनियों के बीच रिलायंस लाइफ के व्यक्तिगत एजेंटों की संख्या सर्वाधिक है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक अनूप राव ने शनिवार को फोन पर आईएएनएस से कहा, ''इस साल नए एजेंटों की संख्या कम रह सकती है। हमारा ध्यान उनकी उत्पादकता पर रहेगा। देश में जीवन बीमा एजेंसी को लोग अंशकालिक पेशे के रूप में लेते हैं। हम चाहते हैं कि वे इसे पूर्ण कालिक पेशे के रूप में लें।''

उन्होंने कहा कि कंपनी की करीब 60 फीसदी योजनाएं ऐजेंटों द्वारा बेची जाती हैं और एजेंट चैनल के तहत प्रति योजना औसत प्रीमियम (एपीपीपी) करीब 23,500 रुपये होता है।

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के मुताबिक, गत वर्ष निजी जीवन बीमा क्षेत्र ने कुल 3,45,715 नए एजेंट जोड़े, वहीं 2,94,949 एजेंटों ने काम छोड़ दिया, जिससे एजेंटों की कुल संख्या में 50,766 की वृद्धि दर्ज की गई।

सभी निजी जीवन बीमा कंपनियों में एजेंटों की कुल संख्या 31 मार्च, 2016 को 9,54,997 दर्ज की गई, जो एक अप्रैल 2015 को 9,04,231 थी।

वहीं सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंटों की संख्या इस दौरान 11,63,604 से घटकर 10,61,560 हो गई।