ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दूल्हों को देख काला, नहीं डाली जयमाला

आगरा के दूरदराज के बीहडी गांव की 2 सगी बहनों ने ऐन वक्त पर जयमाला डालने से यह कहकर इनकार कर दिया कि दूल्हों का रंग काला है। साथ ही ये ज्यादा उम्र के लग रहे हैं। इसके बाद दूल्हा पक्ष की तरफ से गुरुवार को पंचायत बुलाई गई। लेकिन दोनों बहनों ने अपना फैसला नहीं बदला। ज्यादा दबाव पड़ने पर वे थाने जा पहुंचीं। पुलिस ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मर्जी के बगैर शादी हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आखिरकार, गुरुवार को बिना दुल्हन के बारात को बैरंग बापस कर दिया गया। दोनों बहनों के साहस की खूब प्रशंसा हो रही है। मामला आगरा के दूरदराज बीहड़ी गाँव का है।

थाना फतेहाबाद के गांव सिकरारा की एक विधवा ने अपनी 2 नाबालिग बेटियों की शादी अलीगढ़ के गांव सुहावली के ज्ञान सिंह (30) व मानसिंह (25) के साथ तय कर दी थी। दोनों की बारात मंगलवार को आ गई थी। जब जयमाला का समय आया तो दूल्हों को देखकर दोनों बहनें बिदक गईं और शादी के बिचौलिए अपने मौसा को बुलाकर दोनों ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद तो शादी समारोह में खलबली और हंगामा मच गया। शादी की सभी रस्में रुक गईं और दोनों पक्ष के लोग दोनों बहनों की मान-मनौव्वल में जुट गए।