ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप पटना में 23 से

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा पटना में 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 35 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) में भाग लेने वाली बिहार टीम के प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन थाना विहापुर (नवगछिया)में 7 से 11 दिसंबर तक किया जायेगा।प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह एवं सचिव ज्ञानदेव कुमार के देखरेख में किया जायेगा।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर के लिये 20 बालक एवं 20 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है।चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षण स्थल पर 7 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक रिपोर्ट करेंगे।प्रशिक्षण शिविर के लिये चयनित खिलाड़ियों की सूचि इस प्रकार है:-बालक वर्ग- अमित कुमार,जितेंद्र कुमार,उत्सव राज(किलकारी),आकाश कुमार,राजा कुमार,सत्यम आनंद(एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी),संजय कुमार,अपूर्व कुमार(पटना),मुकुल कुमार,विद्या सागर,अंकित कुमार(नवगछिया),सचिन कुमार,रौशन कुमार(भागलपुर),राहुल कुमार,राजू कुमार(बेगुसराय),अमन कुमार,रौशन कुमार(पूर्वी चम्पारण),कुंदन कुमार(वैशाली),अशीष कुमार(दरभंगा),रौशन कुमार(सीवान)।
बालिका वर्ग:-चंदा कुमारी,किरण कुमारी,निशु कुमारी,सोनम कुमारी(सीवान),काजल कुमरी,वीणा कुमारी(एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी),कविता कुमारी,आरती कुमारी,जुली कुमारी(वैशाली),पूनम कुमारी,युक्ता कुमारी,हीना कुमारी(बेगुसराय),ज्योति कुमारी,प्रियंका कुमारी,आर्या सिंह,तुलसी कुमारी(पूर्वी चम्पारण),शारदा कुमारी,कोमल कुमारी(दरभंगा)नंदनी कुमारी(नवगछिया)।