ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कदवा में शुरू हुआ अंतर्राज्यीय वॉलीवाल प्रतियोगिता

भगवान विष्णु के वाहन तथा दुनिया से विलुप्त हो रहे पक्षिराज गरुड़ों की प्रजनन स्थली के लिए भारत में प्रसिद्द खैरपुर कदवा के उच्च विद्यालय प्रांगण में बाबा विशुराउत स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराज्यीय वालीवाल प्रतियोगिता का भागलपुर के आयुक्त आरएल चौंगथु ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर पहला उदघाटन मैच पटना और रांची के बीच खेला गया। मौके पर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन बीडीओ नवगछिया राजीव कुमार रंजन और अंचल अधिकारी उदय कृष्ण यादव मौजूद थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के अनुसार इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की आठ और महिला वर्ग की छह कुल चौदह टीमें भाग ले रहीं हैं। इसमें पटना भागलपुर बेगुसराय नवगछिया धनबाद रांची गिरिडीह इत्यादि जगहों की टीमें भाग लेंगी। इस मौके पर खेल का मैदान पूरी तरह से एक स्टेडियम की शक्ल में बदल चुकी है। उद्घाटन मैच में रांची ने पटना को 25- 15 से हराया।