ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशखबरी : कैपिटल एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेन में तत्काल सफाई सुविधा हुई बहाल

कैपिटल एक्सप्रेस सहित पटना राजधानी एक्सप्रेस, दानापुर यशवंतपुर एक्सप्रेस, दानापुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस तथा सुविधा एक्सप्रेस
ट्रेनों में 17 अगस्त से एसएमएस आधारित ओन बोर्ड साफ़ सफाई सेवा की शुरुआत कर दी गयी है। अगले दो महीने के अंदर ऐसी सभी ट्रेनों में इस सुविधा को लागू कर दिया जाएगा जिसका प्राइमरी मेंटेनेंस पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल में होता है।
यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने देते हुए बताया कि दानापुर मंडल से खुलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में अब साफ़ सफाई करवाने के लिए सफाई कर्मियों को ढूंढना नहीं पडेगा। इसके लिए यात्री को सिर्फ अपने मोबाइल से CLEAN<SPACE>10 DIGIT PNR नंबर को 58888 पर एसएमएस करना होगा। अथवा www.cleanmycoach.com वेबसाइट पर जाकर अपना पीएनआर दर्ज कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उदाहरण : यदि यात्री का पीएनआर नंबर 8421708090 हो तो CLEAN 8421708090 को 58888 पर एसएमएस भेजें। यह मैसेज मिलते ही सफाई कर्मी तत्काल यात्री के समक्ष कोच की सफाई के लिए हाजिर होंगे। कोच सफाई की सुविधा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक के बीच दो बार के अलावा मांग किये जाने पर कभी भी सफाई का प्रावधान है।