ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसपी, एसडीओ और एसडीपीओ सहित सभी ने दी तिरंगे को सलामी




पुलिस लाइन में आयोजित हुआ मुख्य समारोह

पुलिस जिला नवगछिया में भी स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। जहां सुबह से ही कई स्कूलों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली, झंडोत्तोलन समारोह में भाग लिया, मिठाइयाँ बांटी गयी। वहीं अनुमंडल मुख्यालय और बाजार समिति मैदान स्थित पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किये गये। इस मौके पर जहां अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इससे पहले अनुमंडल मैदान में पैरेड का निरीक्षण भी किया। समारोह को संबोधित करते हुए महारानी लक्ष्मी बाई, तात्या टोपे, सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, वीर कुँवर सिंह, सहजानन्द सरस्वती के साथ साथ स्थानीय क्रांतिकारी वीर शहीद मुंसी साह को भी याद किया। वहीं पुलिस लाइन में नव पदस्थापित एसपी पंकज सिन्हा ने पैरेड का निरीक्षण कर राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय सलामी दी। मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। सीमित संसाधन से हमें हर चुनौतियों का सामना करना है। जनता से सहयोग बनाए रखने की अपील की। जहां सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
इसके अलावा व्यवहार न्यायालय में एडीजे द्वितीय निरंजन प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संघ में महासचिव जय नारायण यादव, अंबेदकर भवन में अधिवक्ता कैलाश प्रसाद यादव, उपकारा में कारा अधीक्षक संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में नए एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक जगतानन्द ठाकुर, आदर्श थाना में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में प्रो छेदी प्रसाद साह, नगर पंचायत में मुख्य पार्षद इंद्रा देवी, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया में वयोवृद्ध समाजसेवी योगेन्द्र गुप्ता उर्फ टाइगर, मारवाड़ी विवाह भवन में शंभू रुंगटा, मारवाड़ी युवा मंच में राज चौधरी, लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन में रामावतार प्रसाद सर्राफ, वाणिज्य परिषद में पवन कुमार सर्राफ ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा बालभारती, सावित्री पब्लिक स्कूल, किड्स प्ले, नवगछिया स्टेशन, जीआरपी, आरपीएफ़, अनुमंडलीय अस्पताल, इंटर स्तरीय विद्यालय, रुंगटा बालिका इंटर विद्यालय, विभिन्न बैंक और स्कूलों सहित गैर सरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया और मिठाइयाँ बांटी गयी।

प्रशासन ने नागरिक एकादश को 7-1 से किया पराजित 
स्वतंत्रता दिवस पर हुआ फ़ैन्सी फूटबाल मैच का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय में प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच फ़ैन्सी फूटबाल मैच का आयोजन किया गया। जहां प्रशासन एकादश तीन के कप्तान अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार तो नागरिक एकादश टीम के कप्तान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह थे। मैच के दौरान नागरिक एकादश ने टॉस जीत कर पहला गोल भी बनाया। इसके बाद प्रशासन एकादश की टीम लगातार बढ़त बनाते हुए 7-1 से नागरिक एकादश की टीम को पराजित कर दिया।

इस फ़ैन्सी फूटबाल मैच के दौरान जहां नागरिक एकादश टीम में प्रमोद शर्मा, वसंत सिंह, अरुण राय, अमित पाण्डेय, मनीष कुमार, सागर सिंह, यशराज, छप्पन सिंह, कैलाश मण्डल, जेम्स, शुभम कुमार शामिल थे। वहीं प्रशासन एकादश की टीम में डीसीएलआर संजीव कुमार, राजेश कुमार, अनील कुमार, अंजान कुमार पाण्डेय, प्रमोद उरांव, किस्कु, दशरथ कुमार, मनीष कुमार, रमाकांत कुमार, किसान कुमार शामिल थे। इस दौरान रेफरी की भूमिका में अशोक सिंह संचालन राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम कुमार कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण भगत, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बिपिन कुमार सिंह सहित दर्जनों प्रमुख लोग मौजूद थे।