ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जब बांके बिहारी मंदिर में होने लगी 500 के नोटों की बारिश

आपने नोटों की बारिश के बारे में तो सुना होगा लेकिन यूपी के वृंदावन में जब लोगों ने 500 रुपये के नोटों को बारिश होते हुए देखी तो वो भी दंग रह गए. ये देखकर वहां कोई हैरान था.
असल में इन नोटों की बारिश कोई और नहीं बल्कि एक बंदर कर रहा था.
बताया जा रहा है कि मुंबई के बोरीवली में रहने वाली हेमवती सोनकर परिवार के साथ भगवान कृष्‍ण की जन्‍मस्‍थली मथुरा-वृंदावन घूमने आई थीं. शनिवार को जब वो परिवार के साथ बांके बिहार मंदिर के पास घू‍म रही थी तो एक बंदर ने पर्स छीन लिया.
पर्स में 500 रुपये के नोटों के तीन बंडल थे. पर्स छीनने के बाद बंदर छत पर चढ़ गया और उसमें पड़े सामान को निकालकर फेंकने लगा.
500 रुपये के नोटों की बारिश होते देख वहां मौजूद लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई. इस बीच किसी ने हेमवती का मोबाइल भी चोरी कर लिया.
स्‍थानीय पुलिस का कहना है कि किसी परिवार ने उन्‍हें शिकायत नहीं की है. परिवार रविवार को दिल्‍ली के लिए रवाना हो गया. वहां से उन्‍हें मुंबई के लिए फ्लाइट लेनी थी.