ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन महीने में चौथी बार बढे पेट्रोल और डीजल के भाव

परिवहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की कीमत शुक्रवार रात से बढ़ा दी गई है. यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक बयान से मिली. सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा जारी बयान के मुताबिक शुक्रवार रात से दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 3.13 रुपए और डीजल प्रति लीटर 2.71 रुपए महंगा कर दिया गया है.

इससे पहले एक मई को पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 3.96 रुपए और डीजल मूल्य प्रति लीटर 2.37 रुपए बढ़ाया गया था. ताजा वृद्धि के बाद स्थानीय कर को समायोजित करते हुए दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 66.29 रुपए और डीजल की कीमत 52.28 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. अन्य महानगरों में प्रति लीटर पेट्रोल मूल्य कोलकाता में 73.76 रुपए, मुंबई में 74.12 रुपए और चेन्नई में 69.45 रुपए हो जाएगा.

इसी प्रकार डीजल मूल्य प्रति लीटर कोलकाता में 56.85 रुपए, मुंबई में 59.86 रुपए और चेन्नई में 55.74 रुपए हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि पेट्रोल मूल्य को जून 2010 में नियंत्रण मुक्त कर दिया गया था, जबकि डीजल मूल्य को 18 अक्टूबर 2014 को नियंत्रण मुक्त किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय मूल्य के अनुरूप पेट्रोल और डीजल मूल्य की हर महीने के शुरू और मध्य में समीक्षा की जाती है.

तीन महीने में चौथी बढ़ोतरीः

अगस्त से फरवरी के बीच पेट्रोल 10 किश्तों में 17.11 रुपए और डीजल अक्टूबर से डीजल के बीच 6 किश्तों में 2.96 रुपए सस्ता हुआ था. लेकिन फरवरी के बाद से तेल कंपनियों ने चौथी बार दोनों के रेट बढ़ाए हैं. 16 फरवरी को पेट्रोल 82 पैसा और डीजल में 61 पैसा महंगा हुआ था. 9 मार्च को पेट्रोल 3.18 रुपए और डीजल रुपए महंगा हुआ. इसके बाद 30 अप्रैल को पेट्रोल 3.96 और डीजल 2.37 रुपए/लीटर महंगा हुआ