ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नेपाल में भूकंप के पांच और झटके, मरने वालों की संख्या 100 तक पहुंची

काठमांडो : भूकंप से तबाह नेपाल में आज फिर से भूकंप के पांच और झटके महसूस किए गए जिससे लोग फिर से खौफजदा हो गए । उधर दो दिन पहले हिमालयी देश में आए 7.3 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या 100 से उपर चली गयी है ।
देश में भीषण तबाही मचाने वाले 7.9 तीव्रता के भूकंप के आने के कुछ ही सप्ताह के भीतर सोमवार को नेपाल एक बार फिर से दहल उठा था । नेपाल में पिछले कुछ दिनों से रह रह कर आ रहे भूकंप के झटकों के कारण 8151 लोगों की जान जा चुकी है और 17, 861 घायल हुए हैं । रिक्टर पैमाने पर चार से पांच की तीव्रता के पांच छोटे झटके काठमांडो के समीप रिकार्ड किए गए ।

पांच की तीव्रता का भूकंप तड़के करीब सवा तीन बजे आया जबकि चार की तीव्रता का भूकंप सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर महसूस किया गया और दोनों का केंद्र दोलखा जिले में था। नेशनल सिसमोलाजिकल सेंटर ने रात में 12 बजे से लेकर सुबह आठ बजकर 22 मिनट के बीच तीन अन्य झटके महसूस किए और इनका केंद्र मुख्य रूप से दोलखा और काठमांडो के पूर्व में सिंधुपालचौक जिलों में स्थित था। हालांकि इन झटकों में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है । 13 मई को नेपाल में आए 7.3 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या 107 और घायलों की संख्या 2, 563 हो गयी है । गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।