ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में हुआ दंगा निरोधक दस्ता का गठन

नवगछिया पुलिस जिला में हुआ दंगा निरोधक दस्ता का गठन
इस दंगा निरोधी दस्ता में कुल छब्बीस हवलदार और सिपाहियो को शामिल किया गया है। जिसका प्रभारी इन्स्पेक्टर सह परिचारि प्रवर को नियुक्त किया गया है। इस दस्ते में शामिल सभी कर्मियों का मोबाइल चौबीस घंटे चालू रहेगा जिससे किसी भी समय आपात स्थिति से निपटा जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार इस दस्ते के सभी सदस्यों को वर्दी बूट कैप हथियार गोली बॉडी प्रोटेक्टर फाइबर स्टिक हेलमेट इत्यादि सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है। दस्ते के आने जाने के लिए सिटी राइड बस भी उपलब्ध करा दी गयी है।