नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय में गुरूवार को दोपहर दो बजे भागलपुर के जिला खेल पदाधिकारी समीम अंसारी ने ताइक्वांडो हॉल का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर ताइक्वांडो खेल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त ताइक्वांडो मैट भी खिलाडियों के लिए सौंपा।
मौके पर ताइक्वांडो के पुमसे बोर्ड ब्रेकिंग तथा फाइट इवेंट का प्रदर्शन भी किया गया। जहाँ विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आरपी राकेश महासचिव सह नेशनल रेफरी घनश्याम प्रसाद एवम् जेम्स शम्भू शरण दानिश रूद्र नारायण सिंह सहित दर्जनों शिक्षक तथा खिलाडी मौजूद थे।