ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया का गिरफ्तार प्रधानाध्यापक भेजा गया जेल

नवगछिया का गिरफ्तार शिक्षक अनिल कुमार भेजा गया जेल
फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नवगछिया अनुमंडल के धरहरा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक तथा वहीँ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के संचालक अनिल कुमार को पीरपैंती थाना की पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जिसे शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया गया था। जिसपर फर्जी कागजात के आधार पर 1994 में मध्य विद्यालय गोविंदपुर में शिक्षक के रूप में नौकरी करने का आरोप है। तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने दो सितम्बर 1999 को मामला दर्ज कराया था। जिसके तहत वारंट निर्गत किया हुआ था।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शिक्षक अनिल कुमार ने रेलवे में कनीय अभियंता की नौकरी से त्याग पत्र देकर शिक्षक की नौकरी की थी।