नितीश कुमार ने अपना सत्यानाश तो कर ही लिया है अब जनता का सत्यानाश न करें। जनता की जान बख्श दें। उसने अपनी कब्र तो खोद ही ली है जनता को तो चैन से रहने दें।
ये बातें केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने नवगछिया में प्रेस को संबोधित करते हुए नितीश कुमार से विशेष आग्रह किया। इस मौके पर बिहार के ताजा हालात पर कहा कि निर्णय तो राज्यपाल पर निर्भर करता है। नितीश कुमार ने डूबती हुई नाव में अंतिम कील ठोकी है फिर भी उम्मीद है कि नाव डूबेगी। सबसे अच्छा विकल्प है कि चुनाव मैदान में आकर नया चुनाव कराकर फिर से जनमत प्राप्त करना चाहिए। मांझी पर किसी भी टिपण्णी से इनकार किया।
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से अपील की कि अब तो चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। अभी से कमर कस लें लक्ष्य है कि सभी सीट पर जीत हासिल करनी है और दो तिहाई से अधिक के बहुमत से एनडीए की सरकार बनाना है। फिलहाल सीटों का तालमेल को लेकर अभी कोई वार्ता नहीं हुई है।