नवगछिया। चेहल्लुम पर्व को लेकर जहाँ भागलपुर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है। वहीँ नवगछिया पुलिस जिले के सभी थाना एवं सहायक थाना क्षेत्रों में भी पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश के तहत कई निर्देश भी जारी किये गए हैं।