ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में होगा कम्बल, ट्राय साईकिल और स्कुल बैग का वितरण आज

नवगछिया। दिल्ली की गैर सरकारी संस्था आरजी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज भागलपुर के महादेव सिंह कालेज में चार कालेज के निर्धन और मेधावी छात्रों के बीच स्कालरशिप की राशि और गरीब स्कूली बच्चों के बीच स्कुल बैग तथा कई जगहों पर असहायों के बीच कम्बल वितरण के बाद नवगछिया के सैदपुर तिनटेंगा बाँध पर रह रहे असहाय लोगों के बीच में
भी कम्बल वितरण किया जायेगा।
यह जानकारी इस ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ शैलेश प्रसाद सिंह ने देते हुए बताया कि इस मौके पर ट्रस्ट के नवगछिया के तेतरी स्थित कैम्प कार्यालय में भी आज ही सैकड़ों असहायों को कम्बल, जरूरतमंद बच्चों को स्कुल बैग और कई असहाय और लाचार विकलांगों को ट्राई साईकिल वितरण किया जायेगा। इस मौके पर ट्रस्टी पुत्र दिशांत गोयल और मयंक गोयल के अलावा अमन गुप्ता विशिष्ट अतिथि सहित कई मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।