प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने बुधवार को चर्च गेट स्टेशन के नजदीक झाड़ू लगाई। प्रधानमंत्री ने इस पहल के लिए उनकी सराहना की है।
पिछले हफ्ते स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए नरेंद्र मोदी ने जिन नौ हस्तियों को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया था, उनमें अनिल अंबानी का भी नाम शामिल था।
मोदी के आमंत्रण को स्वीकारते हुए अंबानी ने चर्च गेट स्टेशन के पास झाड़ू लगाई। साथ ही नौ अन्य हस्तियों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया। अंबानी के नवरत्नों में बॉक्सर मैरी कॉम, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा, स्तंभकार शोभा डे, शेखर गुप्ता, प्रसून जोशी, रितिक रोशन, नागार्जुन और रनर्स क्लब ऑफ इंडिया शामिल हैं।
दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री के आमंत्रण के बाद अंबानी ने कहा था, 'स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आमंत्रण से मुझे गर्व हो रहा है। मैं इस आंदोलन के लिए समर्पित हूं और नौ अन्य हस्तियों को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित करूंगा।'
अंबानी की इस पहल के बाद मोदी ने ट्वीट के जरिए उनकी प्रशंसा की। मोदी ने मायक्लीनइंडिया हैशटैग के साथ ट्वीट किया, 'अनिल अंबानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुंबई में चर्च गेट स्टेशन के आसपास के क्षेत्र की सफाई के जरिए शानदार कदम उठाया।'
प्रधानमंत्री ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने नौ हस्तियों को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया था। साथ ही उन्होंने उन सभी से नौ-नौ अन्य लोगों को जोड़ने की अपील भी की थी। इस प्रक्रिया के जरिए मोदी पूरे देश में एक श्रृंखला तैयार करना चाहते हैं।