लीलो सिंह के बासा से खुली थी नौका
बीस महिलायें सहित तीस से अधिक लोग थे सवार
सभी सवार थे मजदूरी करने वाले
दूसरी नौका ने बचायी सभी लोगों की जान
नाव में लगी मोटर की पंखी खुलने से असंतुलित हुई थी नौका
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत विजय घाट के समीप कोसी नदी की बीच धारा में गुरुवार की देर शाम एक नौका हादसा होते होते उस समय टल गया जब मौके पर तत्काल खुली दूसरी नौका ने पहुँच कर उस पर सवार लगभग तीस से अधिक लोगों की जान बचायी। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया थाना की पुलिस भी कोसी नदी किनारे पहुँच गयी थी।
जानकारी के अनुसार विजय घाट के उत्तर पार किनारे स्थित लीलो सिंह के बासा के पास से लगभग पौने सात बजे पुनामा कोरचक्का के लिये एक यंत्र चालित नौका खुली थी। जिसपर घास और भूसा सहित लगभग तीस से अधिक मजदूर लोग सवार हुए थे। जिनमें लगभग बीस महिलायें भी शामिल थी। इस नौका के कोसी नदी के बीच में पहुँचते ही उसके मोटर की पंखी रड़ सहित खुल गयी। जिससे नौका में पानी भरने लगा और संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह नौका कोसी नदी की तेज धारा में बहने लग गयी।
नाव पर सवार महिलाओं और लोगों ने ज़ोर ज़ोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे नदी किनारे खड़े लोगों को मिले अनुमान के साथ ही लीलो सिंह के बासा से उस नाव के पीछे तत्काल एक नौका को चला दिया गया । लगभग आधा पौने घंटा के बाद बह रही इस नौका को दूसरी नौका से पकड़ा गया। जिसपर सभी सवारों को चढ़ाया गया। जिन्हें पुनामा घाट पर सुरक्षित उतार दिया गया। जहां पहले से ही नवगछिया थाना के दारोगा एके आजाद पुलिस बल के साथ एवं समाजसेवी मनोज कुमार इत्यादि कई लोग मौजूद थे।
इस नाव पर सवार पुनामा निवासी जामुन ठाकुर, जैनु, संजय, बोतली इत्यादि ने बताया कि हमलोग मजदूरी के लिये घास काटने उस पार गए थे। शाम को लौटने के समय बीच कोसी में नाव का इंजन फैल हो गया था। जिससे नाव भसियाने लगी थी। हल्ला करने पर दूसरी नाव आने से हमलोगों की जान बच गयी।