सावन मास की अंतिम सोमवारी के मौके पर नवगछिया गोपाल गौशाला स्थित श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव मंदिर में लगभग चार हजार शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। ये सभी शिव भक्त बरारी गंगा घाट से ही सुबह स्नान कर गंगा जल उठाए थे। जो पैदल ही साहू परवत्ता, तेतरी दुर्गा स्थान के रास्ते नवगछिया स्थित मंदिर पहुंचे थे।
इन सभी शिव भक्तों का महाशिव रात्रि कमिटी नवगछिया द्वारा विक्रमशिला लाइन होटल और तेतरी दुर्गा स्थान तथा गौशाला परिसर में नींबू पानी और शर्बत तथा चाय से सेवा की गयी। जिसमें उपसचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष अमर गुप्ता, सदस्य विककि, रजनीश, मनीष, रामजी, संतोष, सननी, कन्हैया इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।
सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर जगतपति नाथ महादेव मंदिर में बाबा अजीत पाण्डेय और दयानन्द पाण्डेय द्वारा कई श्रद्धालुओं को रुद्राभिषेक भी कराया गया। वहीं गरीब दास ठाकुरबाड़ी में भी कई श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर भोले बाबा को रिझाने का प्रयास किया।
इस मौके पर शाम में जहां जगतपति नाथ महादेव का फूल और बेलपत्र से अलौकिक श्रृंगार किया गया और खीर का प्रसाद चढ़ाया गया। वहीं चन्दन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में नीलिमा चक्रवर्ती और बंटी द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालु झूम उठे।