ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 घंटे लेट आयी


पूर्व मध्य रेल द्वारा हाल ही में चलायी गयी नयी कटिहार फिरोजपुर कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वापसी में 05718 डाउन 23 घंटे लेट से सोमवार को दस बजे दिन में नवगछिया पहुंची। जबकि इस ट्रेन को रविवार के दिन में 11 बजे ही नवगछिया पहुंचाना था।
जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को फिरोजपुर कैंट से ही 15 घंटे लेट से चलाया गया था। जो रास्ते में सहारनपुर और सोनपुर इत्यादि कई जगहों ज्यादा लेट होती गयी। जिसकी वजह से यह ट्रेन 23 घंटे एलईटी से नवगछिया पहुंची। यह अलग बात है कि सोमवार को ही 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस भी एक घंटे लेट से नवगछिया आयी। जबकि 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस भी 6 घंटा 45 मिनट और 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 घंटे लेट से आयी।