ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वतंत्रता दिवस पर होगा फ़ैन्सी फुटबॉल मैच


इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया के मैदान में प्रशासन और नागरिकों के बीच फ़ैन्सी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोपनीय शाखा में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2014 की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी गुप्ता ने की।
इस मौके पर मौजूद नवगछिया बीडीओ नीलम दास ने म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता कराये जाने का भी प्रस्ताव दिया। इस बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी ऋषि कुमार दास, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार, रंजन कुमार, महिला थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा, अनुसूचित थानाध्यक्ष राजेश कुमार, आपूर्ति निरीक्षक उमा शंकर प्रसाद, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल मोहन मंडल, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, बालभारती के प्राचार्य राजीव प्रसाद और मुरारी लाल पंसारी, इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आदर्श मध्य विद्यालय से अविनाश कुमार झा, लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय से इंद्रा कुमारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।