ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सिग्नल सिस्टम हुआ फेल, पेपर सिग्नल पर चली ट्रेनें


पूर्व मध्य रेल के कटिहार बरौनी रेल खंड अंतर्गत प्रमुख स्टेशन माने जाने वाले नवगछिया स्टेशन का मंगलवार को सिग्नल सिस्टम फेल जाने के कारण पेपर सिग्नल के भरोसे ट्रेनों को चलाया गया। सिग्नल सिस्टम के फेल रहने का यह आलम नवगछिया में लगभग आठ घंटे तक जारी रहा। 
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे ही सिग्नल सिस्टम फेल हो गया था। जो दोपहर लगभग 2 बजे पूर्ववत स्थिति में आ पाया। जिसकी वजह से 13163 अप हाटे बजारे एक्सप्रेस, 15715 अप गरीब नवाज एक्सप्रेस, 55537 अप पैसेंजर ट्रेन, 15609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस, 13281 अप न्यू तिनसुकिया राजेन्द्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस, 12523 अप न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 28181 डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस, 15631 डाउन बाड़मेर गौहाटी एक्सप्रेस तथा 55224 डाउन पैसेंजर ट्रेनों को पेपर सिग्नल के सहारे चलाया गया। 
बताते चलें कि इस रेल खंड में सिग्नल सिस्टम का फेल होना कोई नई घटना नहीं है। दो दिन पहले भी रविवार को खरीक स्टेशन का सिग्नल सिस्टम फेल हो गया था। वहाँ भी पेपर सिग्नल के भरोसे ट्रेनों का परिचालन कराया गया था। जिसकी वजह से भी कई ट्रेनों को विलंब का सामना करना पड़ा था। यहाँ तक कि 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस को भी नवगछिया स्टेशन पर आधा घंटा ठहरना पड़ा था।