प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज माता वैष्णो देवी के भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने जम्मू से कटरा जाने वाली रेल लाइन का उद्घाटन किया। इस रेल रूट के शुरू होने से वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को काफी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री की हरी झंडी के बाद उधमपुर से कटरा तक का 25 किलोमीटर का ट्रैक औपचारिक रूप से खोल दिया गया है।
अब उधमपुर से कटरा तक 45 मिनट में बिना किसी दिक्कत के पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल बाहर से आने वाले श्रद्धालु ट्रेन के जरिए जम्मू तक ही जा पाते हैं। इसके बाद जम्मू से आगे तक का सफर उन्हें बस, कार या दूसरी गाड़ियों से करना पड़ता है। लेकिन आज इस ट्रेन रूट के उद्घाटन के बाद लाखों श्रद्धालुओं के लिए कटरा तक पहुंचना आसान हो जाएगा। हर साल करीब सवा करोड़ लोग मां वैष्णो दैवी के दर्शन के लिए जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि यह सुविधा सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लिए नहीं है, ना ये भेंट जम्मू-कश्मीर के लिए है, ये भेंट सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए है जो माता वैष्णो के चरणों में आना चाहते हैं। दिल्सी से कटरा तक की जो व्यवस्था है जो आगे चलकर देश के भिन्न भिन्न हिस्सों से जुड़ेगी। इसे श्री शक्ति एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा।
मोदी ने कहा कि जम्मू के विकास को कभी कोई रूकावट नहीं आएगी। जब सुविधाएं बढ़ती हैं तो लोग भी उन्हें इस्तेमाल करेंगे। मेरा विश्वास है कि जम्मू की विकास यात्रा गौरवपूर्ण ढंग से बढ़ेगी। आने वाले 10 साल में कटरा बहुत जल्दी से विकास करेगा जैसे ही बुनियादी ढांचा बना, उसके अगल बगल में काम शुरू हो जाएगा। व्यापारियों में समझ है कि कैसे विकास किया जाए। ये सिर्फ एक रेलवे नहीं है, ये एक तरह से विकास की जननी बन जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी का जो सपना है उसे आगे बढ़ाना है, आगे तक बनिहाल जाने की व्यवस्था को आगे बढ़ाना है।
मोदी ने कहा कि एक तरह से केंद्र और राज्य की हाईवर्ड व्यवस्था पहली बार शुरू हो रही है। एक ही टिकट में रेल और बस की सुविधा शुरू होगी। लोग कटरा तक ट्रेन में आएगे और फिर उसी टिकट पर बस से बनिहाल जाएंगे। हिमालय के राज्यों में अलग विकास मॉडल की जरूरत है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस मौके का बेसब्री से इंतज़ार था आज वो मौका आ गय़ा। आज आखिरकार कटरा तक रेल पहुंच गई। इस ख्वाब में अगर सही मायने में किसी ने रंग भरने में कोशिश की तो वो जनाब अटल बिहारी वाजपेयी साहब थे। उन्होंने इसे नेशनल प्रोजेक्ट घोषित किया। इसके बाद मनमोहन सिंह का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इसमें उम्मीद दिखाई। अब हम आपसे उम्मीद करते हैं कि इसमें बची कूची जो बातें है उन्हें पूरा करने में आप मदद करेंगे।
उमर ने मोदी से कहा कि आपसे गुजारिश है कि अगर इस रेल को राजौरी (पुंछ) तक ले जाया जा सके अगर इसे ईस्ट वेस्ट से कुपवाड़ा तक ले जाए तो टूरिज्म की वजह से इस रियासत को बहुत फायदा होगा। जम्मू इस रियासत का एक दिल है। लेकिन जम्मू और कटरा के रेल स्टेशन में ज़मीन आसमान का फर्क है। जम्मू रेलवे को अपग्रेड करने की ज़रूरत है। मैं जम्मू के लोगों को ये तसल्ली देना चाहता हूं कि घबराने कि कोई ज़रूरत नहीं है। उन्हें लगता है वही हाल होगा जो पठानकोट का हुआ था हमारे रहते ये नहीं हो सकता। माता ने हमें यहां बुलाया इसलिए यहां और कोई बात करने का कोई मतलब नहीं है। आप फिर कभी यहां आएगे तो बाकी के मसलों पर बात होगी।
बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, किसी परिस्थिति में उसे अलग नहीं देखा जा सकता है।
जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि जब मोदी वहां जा रहे हैं तब वहां के लोगों से बंद का आह्वाहन किया है। उन्हें समझना चाहिए कि ऐसी बातें क्यों हुईं।
मजीद मेमन ने कहा कि कई वर्षों से कश्मीर का मामला विवाद में है। प्रधानमंत्री मोदी को इतनी जल्दी वहां जाने की आवश्यकता नहीं थी। पहले जम्मू एंड कश्मीर के मुखमंत्री को कॉन्फिडेंस में लेते, जल्दबाज़ी में जाने की ज़रूरत नहीं थी।
घाटी में हाई अलर्ट घोषित
प्रधानमंत्री के पहले घाटी दौरे के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित है। श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबल और पुलिस के जवान गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। खबर है कि कश्मीर में पीएम की सुरक्षा में तैनात होने वाले 70 से ज्यादा एसपीजी जवानों ने समारोह स्थल की जांच की है। इनके अलावा अर्धसैनिक बल, और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को श्रीनगर-उरी-बारामुला मार्ग पर तैनात किया गया है। उधर अलगाववादियों ने कश्मीर बंद का आह्वान किया है।
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले सेना के कृष्णा घाटी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। 24 घंटे के भीतर सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश नाकाम की। सेना के मुताबिक पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों ने घुसपैठ की। इस दौरान सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। इसी इलाके में सेना ने गुरुवार रात को भी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी। आतंकियों की इस हरकत के बाद सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है।