ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : अधिकांश ट्रेनों की लगातार लेट लतीफी से यात्री हो रहे हल्कान


पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेल खंड में चल रही ट्रेनों के लगातार लेट लतीफी से यात्री भी लगातार खासे परेशान हो रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बरौनी की तरफ से आने वाली डाउन ट्रेनें लेट से नवगछिया पहुँच रही हैं। जिसमें सीमांचल एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के साथ साथ गरीब नवाज एक्सप्रेस भी शामिल है। 
जानकारी के अनुसार शनिवार को जहां 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 9 घंटे, 15716 डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस 8 घंटे, 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट सुपर फास्ट एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, 13246 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस 2 घंटे, 15610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस ढाई घंटे विलम्ब से नवगछिया स्टेशन पर पहुंची। वही 55522 डाउन पैसेंजर 3 घंटे, 55224 डाउन पैसेंजर 2 घंटा, 55538 डाउन पैसेंजर 3 घंटा 30 मिनट तथा 55540 डाउन पैसेंजर 1 घंटा विलंब से नवगछिया आयी। 
जबकि 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटा, 15714 डाउन पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटा तथा 13245 अप कैपटल एक्सप्रेस 2 घंटा, 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस 10 घंटा 30 मिनट तथा 12505 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 4 घंटा विलंब से आने को संभावित बताई गयी। 
इस तरह की लेट लतीफी के कारण शाम को आने वाली महानन्दा एक्सप्रेस जहां तीन बजे रात में नवगछिया पहुंचेगी। जबकि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रात के लगभग 2 बजे पहुँचने की संभावना रही। जहां पर्याप्त यात्री शेड के अभाव में खुले आसमान के नीचे बारिस में यात्रियों का समय काटना मजबूरी बना हुआ है।