नवगछिया । इलाहाबाद बैंक की नवगछिया शाखा का लिंक पिछले तीन जुलाई से लगातार फेल हो रखा है। जिसकी वजह से कई सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों के साथ साथ आम ग्राहकों को जमा निकासी नहीं हो पाने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसके अभी और दो तीन दिनों तक खराब ही रहने की संभावना है।
इंटर स्तरीय स्कूल के प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इलाहाबाद बैंक की लिंक खराब होने के कारण बिहार बोर्ड का पैसा समय पर नहीं भेजा जा सका। इसके अलावा कई विद्यालयों के शिक्षक सहित अविनाश कुमार झा, अनुराग कुमार, सुभाष कुमार, धीरज कुमार, सुनील कुमार सहित लगभग दो दर्जन लोगों ने अपने काम में नुकसान की बात कही है। जबकि कई कैश क्रेडिट बैंक ग्राहकों ने बताया कि खाते में जमा करने भेजी गयी रकम को लिंक फेल होने के कारण वापस लेकर आना पड़ा। जिसके रास्ते में असुरक्षित होने का भय बना रहा। इसके अलावा खाते में बेवजह ब्याज भी लग जाएगा।
वहीं इस शाखा के शाखा प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय ने मामले को स्वीकारते हुए बताया कि वास्तव में हमारे शाखा की लिंक किसी कारण से खराब हो चुकी है। जिसकी सूचना तत्काल ज़ोनल कार्यालय तथा प्रधान कार्यालय तक को दी जा चुकी है। जिनके प्रयास से इंजीनियर को भेजा गया था। इसके बाद इलेक्ट्रिशियन को भी भेजा गया। लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो पाया है। पुनः प्रधान कार्यालय को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। जिसके प्रयास से सोमवार अथवा मंगलवार तक व्यवस्था सामान्य होने का अनुमान है।