ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : मनरेगा से जुड़ी समस्याओं का संभव है समाधान


मनरेगा के कार्य करने में आने वाली सभी तरह की समस्याओं का समाधान संभव है। इसके लिये नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत भी लगाई जाती है। जिसमें आने वाले मामलों का निपटारा भी बिना किसी खर्च के हो जाता है। ये बातें नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीएन शर्मा ने रविवार को नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित एक विधिक जागरूकता शिविर में कही। जो अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
इस शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) वीके सिन्हा ने भी मनरेगा की समस्या से जुड़े कई समाधान पर चर्चा की। साथ ही इसकी आवश्यकता पर बल दिया। वहीं नवगछिया बीडीओ नीलम दास ने भी कहा कि मनरेगा के कार्यों के प्रति मजदूरों को जागरूक किया जायेगा। उन्हें उनका वाजिब काम का हक भी दिलाया जायेगा। जिसकी मजदूरी उन्हें मिलना सुनिश्चित है। 
इस शिविर का संचालन नवगछिया कोर्ट के अधिवक्ता ओम प्रकाश चौधरी ने किया । जिसमें तेतरी पंचायत के मुखिया पुलकित सिंह सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी देखी गयी।