बिहार मैट्रिक का रिजल्ट आज यानि पांच जून की शाम साढ़े चार बजे आने की पूरी संभावना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष डा. राजमणि प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट पांच जून को प्रकाशित करने की पूरी तैयारी है। शाम में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
इसबार मैट्रिक की परीक्षा में साढ़े 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसबार मैट्रिक का रिजल्ट बिहार बोर्ड के वेबसाइट के अलावा दैनिक हिन्दुस्तान के पेपर www.livehindustan.com/results पर भी देख सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट देखने में कोई दिक्कत नहीं हो सके। इसलिए हिन्दुस्तान की ओर से ऐसी व्यवस्था की गयी है।