ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जानें : नवगछिया में आज किस समय हो सकती है बारिस


नवगछिया में आज हल्की बारिस की संभावना है । इसके साथ ही बदली भी छायी रहेगी। जिसकी वजह से मौसम सुहावना रह सकता है ।
वैसे आज का तापमान 29 डिग्री से 41 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। लेकिन पूरब और दक्षिण की तरफ से चलने वाली तेज हवा के कारण गर्मी का एहसास काफी कम होगा।
आज शाम छह बजे से लेकर रात 11 बजे के बीच वर्षा का संयोग बन रहा है। इसके अलावा रात में हल्की बूँदा बाँदी भी हो सकती है। जबकि 9 जून की सुबह 5 बजे भी हल्की वर्षा ई संभावना प्रतीत हो रही है।