ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देखें धरहरा की परंपरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर इस तरह से मनायी गयी


विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नवगछिया के धरहरा की परंपरा कुछ इस तरह से मनायी गयी । जहां लगातार कई सालों से बिहार के सरकार (मुख्यमंत्री) स्वयं आकर गाँव की बेटी के नाम पर पौधारोपण किया करते थे। लेकिन इसबार सीएम की जगह डीएम, कमिश्नर, डीडीसी, एसपी, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ सहित लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों ने गाँव की 21 बेटियों के नाम से पौधारोपन किया। साथ ही सभी बेटियों को उपहार स्वरूप खिलौना एवं कपड़े भी प्रदान किए गए। 
बताते चलें कि इस साल भर में गाँव में कुल 38 बेटियों ने जन्म लिया था। जिनमें से कई के तो माता पिता गाँव में ही नहीं थे। कुच्छ के पास अपनी जमीन नहीं ही नहीं है। इसलिए शेष 21 बेटियों के नाम से इस साल पौधारोपन किया गया। जिसका गवाह बना भागलपुर का जिला प्रशासन। 
पौधारोपण करते हुए आयुक्त भागलपुर मिनहाज आलम 

पौधारोपण करते जिलाधिकारी भागलपुर 
जिलाधिकारी भागलपुर पौधारोपण करते हुए 
पौधारोपन करते हुए जिलाधिकारी भागलपुर 
पौधारोपन करते हुए एसपी नवगछिया शेखर कुमार 
पौधारोपन करते भागलपुर के डीडीसी एवं प्रशिक्षु पदाधिकारी 
पौधारोपन के बाद बच्ची को उपहार प्रदान करते श्यामल किशोर पाठक 
समारोह को संबोधित करते जिलाधिकारी बी कार्तिकेय 
समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त मिनहाज आलम