ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोदी कर रहे हैं ऑपरेशन बिहार की तैयारी


दिल्ली जीतने के बाद अब नरेन्द्र मोदी का टारगेट ऑपरेशन बिहार है। बीजेपी को सत्ता दिलाने की खास योजना के साथ वह बिहार की राजनीति पर नजर रख रहे हैं। उधर नीतीश कुमार को अपने विधायकों को एकजुट रखने में काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है। ऐसे में बिखर रही जेडीयू और पस्त आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के बीच जल्द चुनाव करा बिहार की सत्ता पर कब्जा करना बीजेपी का अगला एजेंडा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जान चुके हैं कि अगर अपने गर्वनेंस पैटर्न को पूरे देश में प्रभावी ढंग से लागू करना है तो उनके हिस्से में बिहार का शासन होना जरूरी है।

जेडीयू के बागी विधायकों पर नजर
बीजेपी जेडीयू की ताजी गतिविधि पर नजर रख रहा है। दरअसल वहां आधे दर्जन विधायकों ने नए सिरे से नीतीश पर हमला बोला है और उनके खिलाफ बगावती रुख अपना रहे हैं। विधानसभा में जीतन राम मांझी को मामूली बहुमत है। ऐसे में छोटी बगावत भी जेडीयू को परेशानी में डाल सकती है।

राज्यसभा चुनाव में होगी अग्नि परीक्षा
ऐसे राजनीतिक माहौल में अगले हफ्ते होने वाले राज्यसभा चुनाव पर सबकी नजर रहेगी। मौजूदा समीकरण में तीनों सीटों पर जेडीयू के चांस ज्यादा है। सूत्रों के मुताबिक दो जेडीयू और एक कांग्रेस उम्मीदवार के राज्यसभा में जाने की संभावना है। लेकिन अगर जेडीयू के बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की तो चौंकाने वाले नतीजे भी आ सकते हैं। ऐसे में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव का भी जेडीयू सरकार के लिए परीक्षा का दिन होगा।

सरकार नहीं बनाएंगे,चुनाव में जाएंगे
सूत्रों के अनुसार अगर बिहार में जेडीयू सरकार अस्थिर होती है तो बीजेपी वहां सरकार बनाने की कोशिश करेगी। पार्टी का आकलन है कि अगर वहां अगले कुछ महीने के दौरान चुनाव होते हैं तो उनकी सरकार बन जाएगी। नीतीश कुमार ने भी बीजेपी की आक्रामक चुनावी तैयारी को देखते हुए अभी से खुद को मैदान में उतार लिया है और वह पूरे राज्य में यात्रा करने वाले हैं। कुल मिलाकर बिहार में सियासी तापमान लोकसभा चुनाव के बाद भी गर्म ही है।