ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

यात्रियों को खुश करने रेलवे ने की सफाई शुरू


क्या आप रेलवे स्टेशनों की गंदगी से परेशान हैं? यात्रियों की ऎसी शिकायतों के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने देशभर के सभी 16 रेलवे जोन में मंगलवार से सफाई अभियान शुरू किया है। इसके दायरे में 70 मंडलों के प्रमुख स्टेशन, ट्रेनों सहित तमाम संबंधित विभाग-कार्यालय आएंगे। यात्री सुविधाओं के लिए पश्चिमी देशों की तरह साफ-सुथरा सिस्टम विकसित करने की दिशा में यह पहला बड़ा कदम है। यह अभियान दो सप्ताह तक चलेगा।
इस दौरान प्लेटफार्म और ट्रैक पर फैली गंदगी, कचरा, शौचालय, टॉयलेट- बाथरूम की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वेटिंग हॉल, रिटायररिंग रूम में स्वच्छता का खासा ख्याल रखा जाएगा। स्टेशन परिसर की खुली नालियों को ढंका जाएगा। साथ ही साथ स्टेशन के विभिन्न विभागों की भी सफाई होगी। रेलवे टूटी पानी की टंकियों व पाइप को भी बदलेगा। प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन के रूकते ही सफाई शुरू हो जाएगी।
नो-पार्किग पर कार्रवाई
रेलवे के वाहन स्टैंड में बहुत सी मोटरसाइकिलें कई वर्षों से खड़ी हैं। इन्हें लावारिस मान लिया गया है। अब ऎसी गाडियों की लिस्ट स्टैंडवाले रेलवे को देंगे। रेलवे इन गाडियों को संबंधित पुलिस थाने में जमा करेगा। इसके बाद इन गाडियों को नीलाम किया जाएगा।
अधिकारी करेंगे निरीक्षण
रेल मंत्रालय ने जोन व मंडल के अधिकारियों को स्टेशन की साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए कहा है। मुख्य रूप से डीआरएम व एजीएम को सफाई व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश हैं। इसके अलावा जोन महाप्रबंधक भी सब ठीक चल रहा है या नहीं, इसकी पड़ताल करते रहेंगे।
प्लेटफार्म व स्टेशन पर चल रहा सफाई अभियान
रेल मंत्रालय की ओर से सभी जोन में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्लेटफार्म व ट्रेनों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।