ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर के नये सांसद का नवगछिया स्टेशन पर भव्य स्वागत होगा कल


भागलपुर के नये सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलों मंडल का नवगछिया स्टेशन पर 12 जून की सुबह उस समय भव्य स्वागत होगा । जिस समय वे देश की राजधानी दिल्ली में संसद की सदस्यता का शपथ ग्रहण करने के बाद रफ्तार की रानी राजधानी एक्सप्रेस से पहली बार नवगछिया स्टेशन पर उतरेंगे। जहां उनके समर्थक उन्हें फूल मालाओं से लाद देंगे।
यह जानकारी युवा राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने नवगछिया समाचार को देते हुए बताया कि राजद कार्यकर्ताओं में दोहरी खुशी इस बात को लेकर भी है कि हमारे सांसद को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लोकसभा में अपने संसदीय दल का सचेतक भी बना दिया है। यादव के अनुसार सांसद नवगछिया स्टेशन पर उतरने के कुछ देर बाद भागलपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। बाद में सभी प्रखंडों का सिलसिलेवार कार्यक्रम तय करके अपने मतदाताओं का मन सम्मान बढ़ाएँगे।