यह जानकारी युवा राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने नवगछिया समाचार को देते हुए बताया कि राजद कार्यकर्ताओं में दोहरी खुशी इस बात को लेकर भी है कि हमारे सांसद को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लोकसभा में अपने संसदीय दल का सचेतक भी बना दिया है। यादव के अनुसार सांसद नवगछिया स्टेशन पर उतरने के कुछ देर बाद भागलपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। बाद में सभी प्रखंडों का सिलसिलेवार कार्यक्रम तय करके अपने मतदाताओं का मन सम्मान बढ़ाएँगे।