भागलपुर का पिछला सांसद शाहनवाज़ हुसैन झूठा और फ्रॉड था। यह आरोप भागलपुर के नवनिर्वाचित राजद सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलों मंडल ने नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में शुक्रवार को आयोजित अपने संवाद अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लगाया है।
इस मौके पर राजद नेता शैलेश कुमार यादव, कृष्ण देव यादव, पूर्व वार्ड पार्षद बिनोद यादव, डब्लू यादव, पप्पू यादव, रंगरा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोती यादव, मनोज यादव, सोनू यादव, अशोक यादव, राज किशोर यादव, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर दास, अधिवक्ता कैलाश यादव, अधिवक्ता नन्द लाल यादव, अधिवक्ता मुक्ति कुमार मधु, अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा के अध्यक्ष प्रो राजेन्द्र शर्मा, सीताराम अग्रवाल, समसेर आलम, मो0 इरशाद आलम, पूर्व वार्ड पार्षद बिनोद यादव के पुत्र करण राज के अलावा कांग्रेस के नवगछिया प्रखण्ड अध्यक्ष शोभानन्द झा, इस्माइलपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव, राज कुमार प्रसाद, राजेन्द्र सनगही, बाल्मीकी कुँवर सहित दर्जनों प्रमुख नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्र प्रसाद यादव ने की, जिसका संचालन राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया।
नवगछिया में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अपने संवाद अभियान में सांसद बुलों मंडल ने पिछले सांसद की पहली सभा की बातें याद दिलाते हुए कहा कि उन्होने नवगछिया की पहली सभा में नवगछिया में केला और मक्का पर आधारित उद्योग लगवाने की बात की थी। इसके अलावा हवाई जहाज उड़ाने, बायपास बनवाने, समपार बनवाने, एनएच 106 बनवाने, बिजली और रोड का सुधार, ओवर ब्रीज निर्माण की बात सभी हवा में ही रह गयी है। उनके आश्वासनों को पूरा करवाना ही सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। अब पाँच साल तक कठिन मेहनत और मशक्कत करनी है। जिसमें आप सभी कार्यकर्ताओं का साथ जरूरी है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। बुलों मंडल जो कल था वही आज भी है और कल भी रहेगा। मैं कभी भी आपको इग्नोर नहीं कर सकता हूँ। आपको इग्नोर करने से पहले अपने पद से तिलांजलि देना चाहूँगा। मैं सदैव आपका भाई और बेटा बनकर ही काम करना चाहता हूँ। अगर मेरा कदम कभी बहकने लगे तो आप परिवार के लोग हैं, मुझे आगाह जरूर करेंगे। इसके साथ ही सांसद बुलों मंडल ने सभी कार्यकर्ताओं से वाणी पर संयम रखने का भी अनुरोध किया।