नवगछिया के आसमान में आज शनिवार की सुबह से ही मानसुनी बादल छाए हुए हैं। जो दिन भर ही छाए रहेंगे। ये बरसने को पूरी तरह से बेताब दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज रह रह कर कई बार बारिस के संयोग बन रहे हैं। वैसे तापमान में आद्रता और नमी तो बरकरार ही रहेगी। कई बार तेज हवा भी चल सकती है।