ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कॉलेज पत्रिका में मोदी को क्रूर बताने पर मुकदमा दर्ज


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिचूर के एक सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज की पत्रिका में निर्दयी व्यक्तियों (नकारात्मक चेहरे) की सूची में रखे जाने पर हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में चार छात्रों और कॉलेज के प्रिंसिपल समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह पॉलीटेक्निक कॉलेज कुझूर में है।
एक सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने पत्रिका से जुड़े चार छात्रों, कॉलेज के प्रिंसिपल एमएन कृष्णन कुट्टी, संपादक गोपी और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के खिलाफ उकसाने के अलावा आइपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कैंपस पत्रिका के इस अंक का प्रकाशन 4 जून को किया गया था।
पुलिस ने बताया कि विवादास्पद अंक के नकारात्मक चेहरों की सूची में नरेंद्र मोदी का नाम और तस्वीर अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश, मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब, चंदन तस्कर वीरप्पन, लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण और जर्मन तानाशाह हिटलर के साथ रखा गया है। पत्रिका का प्रकाशन कॉलेज की ही एक संपादकीय टीम द्वारा किया जाता है।
संस्थान के अधिकारियों ने पत्रिका के विवादास्पद अंक को वापस लेने के संकेत दिए हैं। इस घटना से उत्तेजित भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पत्रिका की प्रतियां जलाई।