ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार बोर्ड : साइंस कॉपियों की स्क्रूटनी शुरू, रिजल्ट आज से


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर साइंस की कॉपियों की स्कू्रटनी का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जो कॉपी जांच का निरीक्षण करेगी। अधिकारियों की मानें तो मंगलवार या बुधवार से छात्रों को स्कू्रटनी का रिजल्ट आना शुरू हो जायेगा।
अब तक मिले 60,000 से अधिक आवेदन
अब तक 60,000 से अधिक इंटर साइंस के छात्रों ने रिजल्ट सुधार के लिए आवेदन दिया है। अधिकारियों की मानें तो स्कू्रटनी मुफ्त होने के कारण भी बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं। छात्रों को स्कू्रटनी के बारे में अद्यतन जानकारी मिलती रहे, इसलिए सबसे पहले उनकी कॉपियों की ऑनलाइन इंट्री भी की जा रही है। छात्र स्कू्रटनी में दी गयी जानकारी के आधार पर ही अपना सुधरा हुआ रिजल्ट देख सकेंगे।
जेइइ पास की कॉपिया सबसे पहले
जेइइ पास या अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों की कॉपी सबसे पहले जांची जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक 362 जेइइ पास छात्रों के आवेदन मिले हैं। उनके निबटारे के साथ ही साइंस संकाय के अन्य छात्रों की कॉपियों की भी जांच की जायेगी।
आ‌र्ट्स व कॉमर्स के छात्रों ने भी जमा किये आवेदन
सोमवार से इंटर आ‌र्ट्स, कॉमर्स व वोकेशनल कोर्स के छात्रों का भी आवेदन स्वीकार किया जाने लगा। हालांकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से छात्रों को संबंधित स्कूल-कॉलेज में आवेदन जमा करने के निर्देश के बावजूद बड़ी संख्या में छात्र आवेदन जमा करने मुख्यालय पहुंचे। कुछ छात्रों के आवेदन स्वीकार भी किये गये जबकि कुछ छात्रों को समझा-बुझाकर स्कूल में आवेदन करने को कहा गया। 
अप भी कर सकते हैं आवेदन 
इन तीनों संकाय के छात्र 23 जून तक स्कू्रटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। संबंधित छात्रों को आवेदन अपने विद्यालय या कॉलेज में जमा करना है। 24 जून को विद्यालय प्रशासन संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां सभी आवेदन जमा करेंगे जहां से 25 जून को ये आवेदन मुख्यालय पहुंचेंगे। साइंस के छात्रों की तरह ही आटॅर्स, कॉमर्स व वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए भी स्कू्रटनी नि:शुल्क है।