नवगछिया में दो दिन पहले सुबह सुबह आयी आँधी बारिस के दौरान नवगछिया के प्रमुख समाचारपत्र विक्रेता केदार जी उदयपुरिया घायल हो गए। इस दौरान उनके बायें आँख में चोट आयी है। जिनका उपचार नवगछिया नगर के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ0 बीएल चौधरी के निजी क्लीनिक में कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ0 चौधरी ने आँख की रोशनी बची रहने की संभावना व्यक्त की है।
वहीं अखबार विक्रेता केदार जी को इस बात का मलाल है कि नवगछिया स्थित तीन अखबार की अलग अलग एजेंसी में से किसी के भी संचालक उनका हाल देखने तक तो दूर हमदर्दी दिखाने तक नहीं आये। जबकि उनका घर शहर के बीच ही अवस्थित है। साथ ही ग्राहकों पर उनकी अच्छी पकड़ भी है।