बिहार इंटर साइंस और वाणिज्य का रिजल्ट आज आ सकता है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर विज्ञान एवं वाणिज्य का परिणाम आज मंगलवार को शिक्षा मंत्री पीके शाही द्वारा जारी किया जाएगा। इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो0 राजमणि प्रसाद सिंह का कहना है कि रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिसे मंगलवार की सुबह 10 बजे कार्यालय से घोषित किया जाएगा। इस वर्ष इंटर विज्ञान की परीक्षा में 4 लाख 70 हजार 917 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि वाणिज्य में लगभग 88 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।