दिल्ली से आने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस और 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पिछले लगभग दो तीन माह से लगातार लेट ही चल रही है। जिसकी इस लेट चलने की स्थिति में अब तक कोई सुधार रही नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार आज यानि 19 मई को भी ये दोनों ट्रेने काफी लेट से नवगछिया, कटिहार पहुंचेगी। सूत्रो के अनुसार आज जहां 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस लगभग 8 घंटा लेट से आयेगी। वहीं 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 11 घंटे से भी ज्यादा लेट से चल रही है।