ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजद के 3 विधायकों के इस्तीफे से सुरक्षित हुई सरकार, नीतीश आज खोलेंग अपने पत्ते


बिहार में राजनीतिक उठापटक दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही। राजद के तीन बागी विधायकों सम्राट चौधरी, जावेद इकबाल अंसारी और राम लषण राम रमण ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रविवार के दिन ही स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने त्यागपत्र स्वीकार भी कर लिया। इसके साथ ही अलग गुट की मान्यता भी खत्म कर दी। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी।  यानी कुल मिलाकार जदयू सरकार और मजबूत हो गई। अब उसे सदन में कांग्रेस के साथ की जरूरत नहीं होगी। 
 
इस्तीफे के बाद सम्राट चौधरी के आवास पर तीनों विधायकों ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। नीतीश कुमार को बिना शर्त समर्थन की भी बात कही। कहा- हमने लोकसभा चुनाव में जदयू के लिए काम किया था। जब नीतीश कुमार ने ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया है, तो हम विधायक कैसे बने रहते।
 
  • सम्राट चौधरी, राम लषण और जावेद इकबाल ने स्पीकर को सौंपा इस्तीफा
  • रविवार के दिन ही स्पीकर ने मंजूर किया, अलग गुट की मान्यता भी खत्म
  • जदयू हुआ मजबूत, अब सदन में कांग्रेस के समर्थन की जरूरत नहीं