ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दहेज नहीं देने पर जान मारने की धमकी, नवगछिया महिला थाना में मामला दर्ज


दहेज के रूप में दो लाख रुपया नकद व एक मोटर साइकिल दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का एक मामला नवगछिया महिला थाना में एक महिला ने दर्ज कराया है। 
जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र की नवगछिया नगर पंचायत वार्ड नम्बर 6 मनियामोर निवासी शमा खातून (पिता मुन्ना खान) ने उपरोक्त आरोप लगाते हुए नवगछिया महिला थाना में पति, सास व ससुर तथा पति के दोस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करार्ई है। 
प्राथमिकी में पति मो. शहादत, सास चुन्नी बेगम, ससुर शकमुल के अलावा पति के दोस्त सोहेल मलिक को नामजद आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कही है कि मुस्लिम रीति रिवाज से 28 अक्तूबर 2013 को उसकी शादी गांव में ही मो. शहादत से हुई थी । शादी के एक माह बाद पति, सास, ससुर द्वारा दो लाख रुपया नकद व मोटर साइकिल की मांग की जाने लगी। इसका विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति का दोस्त सोहेल मलिक मुझ पर बुरी नजर रखता था। इसका विरोध करने पर ससुराल वाले को दहेज की मांग करने के लिए उकसाने लगा। आशंका है कि ससुराल के सभी लोग मिलकर मेरी हत्या भी कर या करवा सकते हैं। वहीं नवगछिया महिला थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा स्वयं इस मामले की पड़ताल में लगी है।