पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन के अधिवक्ता सह नवगछिया अधिवक्ता संघ के महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्रा
पर आज शनिवार 31 मई की सुबह अपने घर विक्रमपुर से नवगछिया कोर्ट जाने के समय रास्ते में नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत ही खरीक थाना क्षेत्र के आरा मील के पास बाइक सवारों द्वारा गोली मार कर जान लेवा हमला किया गया।
इस घटना के दौरान अधिवक्ता को गोली पीठ में लगी है। जो उनके पंजरे के पास अटकी हुई है। वरीय अधिवक्ता इस समय भागलपुर के गहन चिकित्सा कक्ष में इलाजरत हैं। जिन्हें चिकित्सकों ने खतरे से बाहर भी बताया है। लेकिन उनके शरीर से गोली कल निकाले जाने की संभावना व्यक्त की गयी है। इस बीच नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घायल अधिवक्ता संघ के महासचिव श्री मिश्रा का बयान कलम बंद किया है। जबकि खरीक थानाध्यक्ष ने उनके साथ बाइक पर चल रहे राम नरेश चौधरी का बयान लिया है।
जानकारी के अनुसार महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्रा इन दिनों पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज़ हुसैन के खिलाफ नवगछिया कोर्ट में चल रहे आचार संहिता के एक मामले में अधिवक्ता हैं। जिस मामले की अगली सुनवाई सोमवार 2 जून को होनी है।
वहीं इस घटना की खबर मिलते ही नवगछिया के साथ साथ भागलपुर कोर्ट के सारे वकील अपने अपने कार्य का सम्पादन बंद कर दिये। सभी में आक्रोश का उबाल देखा गया। जो नवगछिया पुलिस जिला में अपराधियों के बढ़ते मनोबल के खिलाफ था। जहां कानून व्यवस्था अपराधियों के हाथ में दिखायी दे रही है।
वैसे घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर के विधायक कुमार शैलेंद्र, पूर्व सांसद के नवगछिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, नवगछिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल मोहन मंडल, पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल जी, पूर्व महा सचिव जय प्रकाश नारायण, प्रभारी अपर लोक अभियोजक परमानंद साह, कृष्ण कुमार आजाद, राकेश कुमार चौधरी, रजनीश कुमार सिंह, कुन्दन कुमार चौधरी, सुरेश चौधरी सहित दर्जनों अधिवक्ता के अलावा भागलपुर के वरीय अधिवक्ता प्रेम नाथ ओझा, कामेश्वर पाण्डेय सहित सैकड़ों अधिवक्ता भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल पहुंचे। जहां दिल्ली से बक्सर के सांसद सह भागलपुर के पूर्व विधायक अश्विनी कुमार चौबे ने भी अस्पताल के सभी चिकित्सकों को मुस्तैदी से कार्य करने की सलाह दी।