नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत आज अधिवक्ता संघ के महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्रा पर कोर्ट आने के दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाकर जान लेवा हमला किया । नवगछिया न्यायालय के कई वकील अपराधियों के गोली के शिकार पहले भी हो चुके है । जिसके विरोध में कई दिनों तक न्यायालय कार्य बाधित रहा था। जिसमें से दो के मामले में ही आज तक सजा हो पायी है।
अनुमानित जानकारी के अनुसार इससे पहले अपराधियों की गोली से शिकार हुए अधिवक्ता हैं-
- 1987 में वीरेंद्र कुमार साहु, सहुपरवत्ता, तेतरी दुर्गा स्थान के समीप
- 1991 में अशोक कुमार सिंह, नगरपारा, कोर्ट आने के दौरान रास्ते में
- 1996 में अरविन्द कुमार जायसवाल; राघोपुर, कचहरी परिसर में
- 1997 में दुःख मोचन ठाकुर, रंगरा, कोर्ट से घर जाने के क्रम में
- 2005 में सकलदेव यादव, मालपुर, प्रातः भ्रमण के दौरान सिंघीया मकन्दपुर में