नवगछिया अधिवक्ता संघ के महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्रा पर नवगछिया कार्ट जाते समय रास्ते में खरीक पीएचसी के समीप एक आरा मील के पास गोली मार कर जान लेवा हमला किया गया। जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर है। जिन्हें तत्काल नवगछिया स्थित डॉ0 एपी झा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। जहां से तुरंत ही भागलपुर स्थित मायागंज जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया।
![]() |
महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्रा |
वहीं नवगछिया एसपी शेखर कुमार स्वयं नवगछिया कोर्ट पहुँच कर घायल महासचिव के साथ आ रहे नवगछिया नकलखाना के हेड कलर्क राम नरेश चौधरी से पूछ ताछ कर रहे हैं।
जबकि कल ही खरीक थाना क्षेत्र में तुलसीपुर गाँव से एक 15 वर्षीय युवक के अपहरण होने की बात सामने आ रही है। जबकि इससे पहले भी खरीक क्षेत्र के एक जगह कटाव निरोधी कारी कराने के दौरान रंगदारी की मांग को लेकर गोली बारी की घटना हुई थी। काम भी रोका गया था। जो किसी तरह से चालू हुआ है।
नवगछिया कोर्ट में पदस्थापित सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी राम बदन कुमार चौधरी ने भी 29 मई को नवगछिया एसपी से मिलकर अपने अंगरक्षक के फिर से बहाल करने की मांग की बात कही थी। जिसे चुनाव के बहाने हटा लिया गया था। इनके साथ ही सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी राम चंद्र ठाकुर के भी अंग रक्षक को उसी समय से हटा रखा है। जिन्होने ने भी अपने ऊपर किसी भी समय हमले की आशंका व्यक्त की है। कारण कि इधर के कई माह से लगातार कई अपराधियों को सजा दिलाने में इन लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।