ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नीतीश के PM बनने की चाहत में टूटा गठबंधन: मोदी


भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का मिशन बिहार जारी है। आज बिहार के पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन नीतीश के प्रधानमंत्री बनने के सपने के कारण टूटा।
पीएम का सपना नीतीश को सोने नहीं देता
नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक ही जेडीयू ने गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी। गठबंधन क्यों टूटा, मैं समझ नहीं पाया। लेकिन अब मेरी समझ में आ गया कि गठबंधन क्यों टूटा। नीतीश पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। जिससे उन्हें अब नींद नहीं आती है।
एवरेस्ट से ऊंचा नीतीश का अंहकार
नीतीश पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहंकार एवरेस्ट से ऊंचा हो गया है। जिससे वो अपने आगे किसी की नहीं सुनते है। उनका यह अहंकार बढ़ता ही जा रहा है।
चुनावी गठबंधन है थर्ड फ्रंट
लोकसभा चुनाव के लिए 11 दलों द्वारा मिलकर बनाए गए थर्ड फ्रंट पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि थर्ड फ्रंट तो सिर्फ चुनावी गठबंधन है। थर्ड फ्रंट की नींद तभी खुलती है जब चुनाव आता है। चुनाव से पहले थर्ड फ्रंट का कहीं नामो-निशान नहीं होता है।