ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विवादों में घिरे केजरीवाल विवादस्पद वीडियो जारी, पिता पर धोखाधड़ी का आरोप


आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल विवादों में घिरते जा रहे हैं एक ओर जहां केजरीवाल का विवादस्पद वीडियो जारी हुआ है वहीं उनके पिता पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है.
यूट्यूब पर एक वीडियो जारी हुआ है इसमें केजरीवाल को  मीडिया से सेटिंग करते हुए  दिखाया गया है, तो दूसरी ओर  केजरीवाल के पिता पर रिश्तेदारों से फर्जी कागजात की मदद से जमीन हड़पने का आरोप लग रहा है. अरविंद की  बुआ का बेटा होने का दावा करने वाले रामविलास ने केजरीवाल के पिता पर आरोप लगाया है  कि वह अपने परिवार के साथ हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में इलाके में रहते हैं .उनके नाना मंगलचंद ने मां सीता देवी को जमीन लिखी थी.
भिवानी जिले के सिवानी में उनके परिवार की 1 लाख 28 हजार गज जमीन थी, जिसमें से उनके हिस्से में 16 हजार गज जमीन थी. रामविलास ने आरोप लगाया कि गोविंद राम को जनरल पावर ऑफ अटार्नी बनाया गया था लेकिन उन्होंने इसका गलत इस्तेमाल करते हुए कागजों में हेराफेरी कर जमीन हड़प ली. केजरीवाल पर लग रहे इस तरह के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के पास भी कोई जवाब नहीं है पार्टी ने कहा है कि हर बात के लिए जवाब देना जरूरी नहीं.
गौरतलब है कि केजरीवाल अक्सर मीडिया पर पक्षपाती होने का आरोप लगाते आये हैं. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद उनका एक और रूप सामने आ गया है.  बताया जा रहा है वीडियो केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद का है. वीडियो यूट्यूब में खूब देखा जा रहा है. एक मिनट के इस वीडियो को 'अरविंद केजरीवाल ऐंड पुण्य प्रसून बाजपेयी एक्सपोज्ड' नाम से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.
न्यूज एंकर से बातचीत में केजरीवाल उन्हें बता रहे हैं कि इंटरव्यू के कौन से हिस्से को महत्व देना है और बार-बार दिखाना है. केजरीवाल इसमें कहते दिखाए गए हैं कि मैं निजीकरण के खिलाफ नहीं बोलना चाहता. इसके जवाब में न्‍यूज एंकर उन्हें सलाह दे रहे हैं, 'हाशिये पर जो 80% समाज है, इस पर आप आ जाइए न. देश में असल वोट बैंक तो यही है ना.' जवाब में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं, 'हां, मैं यह बोलना भूल गया. इस पर बोलूंगा मैं.' इसके बाद केजरीवाल कह रहे हैं, 'वह वाला ज्यादा चला दीजिएग.' जवाब में न्यूज एंकर कहते हैं, 'अरे वो चलेगा. बहुत क्रांतिकारी है. केजरीवाल के इस वीडियो को तेजी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है.