नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाँव में ज्योतिष सिंह की पत्नी सुमन देवी ने नैहर जाने की जिद में जहर खाकर आत्महत्या कर ली अथवा ससुराल वालों ने जबरन जहर खिला कर सुमन की हत्या कर दी । यह तो जांच का मामला है। फिलहाल नवगछिया पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।
इस मामले में महिला के पिता पकरा ग्राम निवासी छोटे लाल सिंह ने नवगछिया थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। जिसमें पति ज्योतिष सिंह के अलावा सास सुमा देवी और ससुर बहादुर सिंह को भी आरोपी बनाया है । जिसमें बताया है कि पच्चीस हजार रुपया दहेज का नहीं देने के कारण मेरी बेटी को जबरन जहर खिलाकर जान से मार दिया ।
वहीं महिला के पति ज्योतिष सिंह ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले सुमन से हुई थी । जिससे एक बच्चा भी डेढ़ साल का है । इस समय सुमन को दो माह की गर्भवती भी थी । वह नैहर जाने के जिद पर अड़ी हुई थी । जिसे दो माह बाद भेजने की बात हो रही थी । इसी गुस्से में आकर उसने खेत के लिए घर में रखे जहर को खा लिया । जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।